कोरोना वायरस से चीन में 24 घंटे में 148 लोगो की और हुई मौत अब तक  1680 लोग मरे

 


बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग) चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1631 तक पहुंच गई है शुक्रवार को ही इस बीमारी से चीन में 143 लोगों की मौत हो गई वाइरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है वायरस से मौतों का थमने का नाम नहीं ले रहा हैं  कोरोना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में इस बीमारी ने 2420 नए लोगों को अपने चपेट में ले लिया है।



चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि हुबेई प्रांत में इस बीमारी से 139 लोगों की मौत हो गई हैं  जबकि हेनान में 2 लोग इस वायरस की चपेट में आकर मर गए  राजधानी बीजिंग में एक शख्स इस बीमारी की चपेट में आकर मर गया, वहीं चोंगचिंग में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है।


इस तरह से सिर्फ शुक्रवार को 143 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 1631 तक पहुंच गया है चीन से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक हुबेई प्रांत में अबतक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में 54406 लोग आ गए हैं।


चीन में अबतक इस बीमारी की चपेट में 67 हजार 535 लोग आ चुके हैं चीन से बाहर 580 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जबकि चीन के अलावा 3 देशों में कोराेना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है  इनमें से एक फिलीपींस, एक हॉन्गकॉन्ग और एक जापान के मरीज हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में