केंद्र सरकार की तरह ही 8 फरवरी को दिल्ली में भी मजबूत सरकार बनाये : पतविन्दर सिंह


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 के राष्ट्रीय महासचिव सरदार पतविंदर सिंह ने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा।
 कि दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए जो सीएए . अनुच्छेद 370 जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ देने वाली सरकार हो 


8 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा. एकता पर वोट करें।जिससे दिल्लीवासियों को  पांच लाख तक मुफ्त उपचार की सुविधा देने वाली "आयुष्मान योजना "का लाभ मिल सकेl दिल्ली के बेघरों को" प्रधानमंत्री योजना" से आवास मिल सके किसानों को पीएमएस सम्मान राशि मिल सके।


 सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि ऐसी सरकार लानी चाहिए जिसकी राजनीतिक के मूल में दिल्लीवासियों और राष्ट्र का हित हो सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने इच्छाशक्ति दिखाई और 40 लाख दिल्ली वालों को अपना मकान व दुकान का हक मिल गया और यह संकल्प भी लिया कि अनधिकृत कॉलोनियों के लिए अलग से' डेवलपमेंट' बोर्ड बनाया जाएगा।


सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था. और तिलक बिहार 1984 विधवा कॉलोनी की बिजली. पानी फ्री करने का वादा किया था केजरीवाल सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया विकास के नाम पर विनाश किया।


जहां तक कांग्रेस की बात है कांग्रेस ने हमेशा ही सिखों के साथ सौतेला व्यवहार किया है और जब तक रहे .दंगे कराए. फूट डलवा कर राज कियाl सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि दिल्लीवासियों को दातुन. मंजन और नाश्ता बाद में पहले राष्ट्रहित में बीजेपी को वोट देकर दिल्ली  में सरकार बनानी है।


 सरदार पतविंदर सिंह ने अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल का धन्यवाद करते हुए कहा कि कि इन्होंने दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का गठन करवाया बीजेपी सरकार में सिख समाज के हित में बहुत कार्य किया जिसका हम धन्यवाद करते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में