कौशाम्बी पुलिस को मिली भारी कामयाबी अवैध शास्त्र बनाने वाला गिरफ्तार
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग) यस पी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सीओ चायल के कुशल नेतृत्व में थाना पुरामुफ्ती यस आई राम सजीवन साहू तथा यस ओ जी प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त पप्पू पुत्र धर्मराज विश्वकर्मा निवासी काजीपुर थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी को राधेश्याम विश्वकर्मा के महुआ की बाग के पास खेत मे अवैध शस्त्र बनाते समय 5 अर्धनिर्मित तमंचा तथा तमंचा बनाने के उपकरण सहित गिरिफ्तार कर लिया है।
गिरफ्त में आया आरोपित पप्पू पुत्र धर्मराज विश्वकर्मा इलाके का शातिर बदमाश तथा हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है इसके विरुद्ध के थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पत्रकारों से वार्ता के और सी ओ चायल कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछ तांछ के दौरान कई अहम सुराग मिले है।अभियुक्त अवैध शस्त्र बना कर कहा कहा बेचता था इस संबंध में भी पुलिस तहकीकात कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें