कंगना रनौत की फ़िल्म तेजस का पोस्टर हुआ रिलीज
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'तेजस' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ गया है इस फिल्म में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आने वाली हैं इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं और इसका रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे यह फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारें में अभी कोई जानकारी नहीं सामने नहीं आई हालांकि फिल्म को लेकर कंगना बहुत एक्साइटेड हैं।
फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जायेगी अब फिल्म 'तेजस' के फर्स्ट लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि फोटो में कंगना रनौत एकदम एयरफोर्स पायलट लग रही हैं वह हाथों में हेलमेट लिए बड़े ही आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई दिख रही हैं फोटो में उनके पीछे एक जेट फाइटर दिख रहा है।
फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को कंगना रनौत की टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यूनिफॉर्म में सभी बहादुर दिल और मजबूत महिलाओं के लिए जो हमारे देश के लिए दिन रात न्यौछावर कर देती हैं।
अब कंगना भी अपनी अगली फिल्म तेजस में एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान ही कंगना ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म 'तेजस' के बारे में खुलासा किया था इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उन्हें बचपन से ही एयरफोर्स से लगाव था।
वह हमेशा से ही एक फौजी का कैरेक्टर प्ले करना चाहती थीं कंगना के इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी इस फिल्म के लिए कंगना एक स्पेशल ट्रेनिंग भी लेंगी कंगना की ट्रेनिंग के लिए डायरेक्टर्स प्रोफेशनल ट्रेनर को हायर किया हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें