कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधान मंत्री के प्रयागराज आगमन की किया समीक्षा


 प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मंत्री, जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण श्री महेन्द्र सिंह एवं   मंत्री खादी व ग्रामोद्योग श्री सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने माघ मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी के सभागार में प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 29 फरवरी, 2020 को दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जाने की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक व परेड ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरीक्षण किया।



बैठक में मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, आईजी जोन श्री के पी  सिंह, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री टी के शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।


समीक्षा बैठक में अब तक कुल चिन्हित किये लगभग 27000 लाभार्थिंयों को उपकरण वितरण कराये जाने है। कार्यक्रम में कुल 56000 उपकरण दिव्यांगजन व वृद्धजनों को वितरित किये जायेंगे। लाभार्थिंयों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व छोड़ने के लिए लगभग 1500 बसों की व्यवस्था की जायेगी तथा 300 ट्रकों को उपकरण पहुंचाने के लिए लगाया गया है।


 मंत्री जी ने लेआउट के माध्यम से प्रत्येक सेक्टरों की गहन समीक्षा की, जिसमें कार्यक्रम स्थल के बारे में जानकारी के साथ ही पार्किंग स्थल के बारे में भी जाना।  मंत्री जी ने लाभार्थिंयों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक तहसील पर वाहनों को तैयार रखा जायेगा तथा वाहन प्रभारी वाहनों के साथ ग्राम में रात्रि विश्राम करेंगे।


प्रातः 06ः00 बजे लाभार्थियों को वाहनों में बैठाकर पार्किंग स्थल तक लाया जायेगा। पार्किंग स्थल से शटल बस के द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाभार्थिंयों को ले जाया जायेगा।  मंत्री जी ने बसों में उपलब्ध कराये जाने वाले नाश्ते के सम्बंध में पूछा, जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि बसों में सुबह नाश्ते की व्यवस्था की गयी है, दोपहर में भोजन व वापस लौटते समय भी नाश्ते की व्यवस्था की गयी है।


मंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि 5000 घड़े व डिस्पोजल ग्लास की व्यवस्था प्रत्येक सेक्टरों मेें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर की गयी है।  मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारियों को पेयजल की बेहतर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।


  मंत्री जी एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी ली, जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बसों में मेडिकल फस्ट एड किट की व्यवस्था की गयी है तथा प्रत्येक ब्लाकों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गयी है। इसके साथ ही आवागमन वालें मार्गों पर भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी।


 मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने बताया कि कुछ स्टेचर की व्यवस्था भी की जाये तथा लाभार्थिंयों को लाने के लिए व्हील्स चेयर भी कार्यक्रम स्थल पर तैयार रखे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लाभार्थी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असमर्थ है या बीमार है, उनके उपकरण उनके घर तक पंहुचाना सुनिश्चित किया जाये।


मंत्री जी ने पार्किंग स्थल का निर्माण ब्लाक वाइस कराने के निर्देश दिए, जिससे की किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही बसों में नम्बरिंग एवं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी व्यक्तियों को पहचान पत्र अवश्य जारी किये जाये, जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि ये तैयारियां कर ली गयी है।
 


समीक्षा बैठक के बाद   मंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया।  मंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल के समीप बनाये जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत  मंत्री जी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने तैयार किए जा रहे मंच और सेक्टरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल से पार्किंग स्थल, हेलीपैड स्थल के बारे में जानकारी ली।


इसके साथ ही उन्होंने वीवीआईपी, मीडिया एवं लाभार्थियों को किस जगह से अंदर प्रवेश कराया जायेगा की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थिंयों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में दिव्यांगजनों के लिए यह बहुत बड़ा मेला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न