कागज के कप ग्लास पत्तल तथा कुल्हड़ इस बार के मेला में जमकर किया गया प्रयोग:दुकान जी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)  संगम तट पर लगने वाले माघ मेला मे आये हुये सन्त महात्मा कल्पवासियो तीर्थयात्रियों मे नमामि गंगे  स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के तत्वावधान में गंगा के प्रति स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखने को मिला।


 जिसमें कितने सन्त महात्मा तीर्थयात्रि स्नान करने के पहले घाट पर पढे माला फूल या अन्य कोई सामग्री दिखाई पढी उसे उठाकर डस्टबिन में डालते दिखे गंगा मे कोई भी चीज दिखे तो  उसे उठाकर डस्टबिन में डालते दिखे।


 वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी के स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने के लिए लिये सराहते हुये।
लोगो के  रास्ते रोककर पढने के बाद सेल्फी लेना नहीं चूकते वही राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी ने सन्त  महात्मा तीर्थयात्रियों और शहर के बहुत जगह-जगह पर भंडारा  मे लोगों ने पॉलीथिन  प्लास्टिक थर्माकोल को नकारते हुए  बाय बाय कहते हुये  कागज के कप ग्लास पत्तल मिट्ठी के कुल्हड़ का इस्तेमाल जमकर किया।
 


जो की सराहनीय के साथ साथ बडे बडे सन्तो के दानी दाता यजमान जो अगर प्लास्टिक या थर्माकोल के थाली कटोरी ग्लास लाये उसे नहीं इस्तेमाल किया देखा गया।
 ये नगर निगम मेला प्राधिकरण  स्वास्थ्य विभाग के साथ दिन रात लगे सफाई कर्मी के स्वच्छता के प्रति मेहनत और नमामि गंगे स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को ध्यान रखा कुछ यात्री खुले जगह मे मूत्र या एकान्त देख शौच करने जाते लोगों की नजर पढने पर उन्हे रोकते ठोकते दिखे स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिये लोगो ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के किये गये कार्यो की सराहना करतें दिखे।


इस  बार अनेको संस्थाओं ने भी स्वच्छता और गंगा के साथ साथ पॉलीथिन  को इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपड़े के झोला का का सिविरो पंडालो मे जा जा कर विवरण करतें दिखाई दिये साथ ही स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी को रोज 100 कपड़े के झोला बांटने के लिये सहयोग करने वालो रजनीश, वरिष्ठ समाज सेवी नाजिम अंसारी,जतिन कुमार, समाज सेवी नागेन्द्र सिंह, सुधिर दिवेदी, सतिस गुप्ता मन्नू, डा0 अनन्त बरूण, के अलावा स्वच्छता के प्रति हर समय जगह-जगह पर नगर निगम के  जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, जितेन्द्र गांधी, डी पी सिंह, रंजन श्रीवास्तव, और सफाई कर्मी अपने अपने कार्यों के साथ लोगों को जागरूक करतें हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में