जिस दौर से युवा पीढ़ी से युवा गुजर रहा है वह चिंता का विषय है -भोगल
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के नई दिल्ली आगमन पर अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल ने सरोपा भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि आज जिस दौर से युवा पीढ़ी गुजर रही है वह बहुत चिंता का विषय है क्योंकि आज का युवा शॉर्टकट तरीके से बड़ी जल्दी हर चीज पाना चाहता है।
जिसके कारण आज का युवा मानसिक दिवालियापन का शिकार हो रहा है ऐसे में समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह प्रकाश की किरण की तरह शांतिप्रिय तरीके से सामाजिक जागरूकता का संदेश जो पूरी मानवता को दे रहे हैं वह बहुत ही काबिलियत तारीफ योग है।
कुलदीप सिंह भोगल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैं प्रयागराज के सरदार पतविंदर सिंह के सामाजिक आंदोलनों को बराबर सोशल मीडिया. इलेक्ट्रॉनिक चैनलों. प्रिंट मीडिया के द्वारा देखता रहता था मेरी काफी उत्सुकता थी कि यह युवा जब भी नई दिल्ली आएगा तो मैं इन्हें सरोपा भेंट कर संगत के सामने सम्मानित करूंगा।
और हौसला अफजाई स्वरूप दो शब्द भी जरूर कहूंगा क्योंकि इस युवा ने बहुत कम संसाधनों के द्वारा प्रदेश और राष्ट्र में अपनी पहचान बनाई है अपनी ईमानदारी और मेहनत के बदौलत समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने संगत का धन्यवाद करते हुए कहा।
कि यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है की प्रयागराज के युवा का दिल्ली आगमन पर दिल्ली संगत ने आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित करते हुए जो हौसला अफजाई में शब्दों का संचार किया मैं सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूंl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें