जिन्होंने हमारी संस्कृति पर प्रहार किया, हमने उन्हें खदेड़ने का भी काम किया: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा


 


जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग) उरई, के आटा में आज ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बीएमटी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए| ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी आस्था और संस्कृति पर लंबे समय से प्रहार होता रहा है। हमारी एकजुटता ने देश की संस्कृति पर प्रहार करने वालों को खदेड़ने का काम किया।


उन्होंने कहा कि हर महीने बुदेलखंड की समीक्षा की जाएगी। जिससे बुदेलखंड के लोगों को समस्याओं से जूझना न पड़े। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी न करें मुफ्त में बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


जो भी बिल आए समय से उसका भुगतान करें लेकिन चोरी जैसा अपराध न करें जल्द ही बुंदेलखंड के लिए बिजली की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बीएमटी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने बाले बच्चों की तारीफ की और स्कूल प्रबंधन की भी वही ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे ही कार्यक्रम अगर स्कूलों में हो तो बच्चों को शिक्षा के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है| 


कार्यक्रम संयोजक सुदामा दीक्षित की भी जमकर तारीफ की कार्यक्रम में सांसद भानु प्रताप वर्मा,सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन,कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह निरंजन,नागेंद्र गुप्ता पूर्ब जिलाध्यक्ष आदि आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी एवं नेता मौजूद रहे इसके अलावा सेकड़ो की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में