जब मैं पढ़ता  था तो कैम्ब्रिज और नवोदित जैसा विद्यालय शंकरगढ़ में नही था: डी यस पी शिवम मिश्रा


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),(शंकरगढ़) नवोदित शिक्षा केन्द्र तथा कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में कक्षा 12 के विदाई समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें इसी विद्यालय के छात्र बतौर मुख्य अतिथि डी एस पी शिवम मिश्रा मौजूद रहे।


ज्ञात हो कि नवोदित शिक्षा केन्द्र और कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में कक्षा 12 के छात्रों का बोर्ड की परीक्षा का विदाई समारोह था जिसमे इसी क्षेत्र के रानीगंज निवासी शिवम मिश्रा का हाल ही में डी एस पी पद के लिए चयन हुआ है विदाई समारोह में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिवम मिश्रा ने कहा कि आप लोग सौभाग्य शाली है जो कैम्ब्रिज जैसा आपको प्लेटफॉर्म मिला है।


जब मैं पढ़ता था तो आज की तरह शंकरगढ़ में कैम्ब्रिज और नवोदित जैसा विद्यालय का माहौल नही था आगे श्री मिश्रा ने कहा कि मैं और मेरे भाई बहनों ने भी नवोदित शिक्षा केन्द्र में शिक्षा ग्रहण किया है आज मैं भाई बहनों सहित प्राथमिक शिक्षा लेने वाले विद्यालय में मुख्य अतिथि बनकर आया इस बात का मुझे गर्व है।
 
  विदाई समारोह में प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में नवोदय शिक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, राजेश सिंह ,आभा कामिनी मिश्रा, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।


इसी प्रकार कैंब्रिज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य रामयश, शिक्षक मनोज तिवारी, धर्मराज कुशवाहा ,इंद्रजीत मिश्रा, मणि शंकर दुबे ,श्वेता किरण ,राजेश गोस्वामी  सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में