जाम के झाम से जनता परेशान प्रशासन बेखबर

 


 प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), जसरा, आपको बताते चले कि प्रयागराज जनपद के जसरा बाजार में रेलवे क्रासिंग के पास फाटक बंद हो जाने से दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों  के बेतरतीब खड़ा हो जाने से फाटक पार करने में घंटो लग जाते है।
 


तथा काफी लंबा जाम लग जाता है हालांकि इस जाम का कोई जल्द हल नही निकलता दिख रहा है क्योंकि गौहनिया से बाँदा रोड में जसरा बाजार से गौहनिया तक रोड के लिए कोई अभी तक तस्वीर ही नही साफ हो पा रही है।
 


कि जसरा रेलवे क्रासिंग को कैसे क्या किया जाएगा ओवर ब्रिज बनाया जाएगा या पांडर पेट्रोल पंप के पास से जसरा बाजार को बाई पास बना कर जाम से निजात दिलाई जाएगी।
 


फिलहाल क्या होगा यह तो भविष्य की गर्त में है चित्रकूट से पांडर पेट्रोल पंप तक लगभग सड़क बन भी गयी है कहि कहि अभी काम चल भी रहा है किंतु पांडर से गौहनिया रीवा रोड हाईवे में मिलने का कोई कार्य शुरू नही किया गया है।


जसरा रेलवे क्रासिंग पर आए दिन जाम लग जाता है जिससे कई घंटों तक जाम लगा रहता है जब गौहनिया की तरफ से तथा बारा की तरफ से ट्रकें आ जाती है तो  क्रासिंग बन्द हो जाता है।तभी मोटर साईकल सवार तथा लगजरी गाड़िया अपने जल्दी निकलने के चक्कर मे रॉन्ग साइड में खड़े हो जाते है ऐसी स्थिति में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।


 सबसे अधिक समस्या मरीजो के लिए खड़ी हो जाती है जिन्हें जल्दी अस्पताल पहुचना होता है इस जाम के चलते चित्रकूट जनपद के एक महिला की मौत हो गई थी । 
स्थानीय प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नही देता जबकि उपजिलाधिकारी बारा भी इसी रास्ते से प्रतिदिन आते जाते है किंतु इस तरफ किसी का ध्यान नही जाता है।


स्थानीय पुलिस भी अपने वसूली के लिए तो जसरा बाजार ट्रक को देखती है किंतु फाटक की ओर किसी का ध्यान नही जाता है।अगर पुलिस रेलवे क्रासिंग के पास एक तरफ ट्रको तथा लग्जरी गाडियो को लाइन में लगवा दे  तो जाम से निजात मिल सकती है।


 वैसे कहने को तो यातायात के लिहाज से प्रशासन ने नो इंट्री लगा दिया है जिसमे भारी वाहनों  को दिन में आने में रोक है किंतु बारा थाने  की पुलिस जिसके जिम्मे भारी वाहनों  की रोकने की जिम्मेदारी है।


अपने कमाई के चक्कर मे ट्रक से पैसा ले कर दिन में ट्रको को छोड़ देते है जिससे और विकराल समस्या खड़ी हो जाती है क्षेत्रीय लोगो ने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की जोरदार मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में