जालौन में  मंदिर का दरवाजा तोड़ अष्टधातु की प्राचीन बहुमूल्य मूर्तियां चोरी


 


 



जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग)सिरसा कलार के प्राचीन मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने प्राचीन बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां मय जेवरात चोरी कर ली है ।
सिरसा कलार थाना अंतर्गत ग्राम कोंढा किर्राही में राम जानकी का बहुत प्राचीन मंदिर है।


मंदिर के विरासतन महंत सुवेश चंद अवस्थी पुत्र राम कृष्ण अवस्थी निवासी कोंढा किर्राई हैं लेकिन पैरालाइसिस बीमारी के कारण वह अपने ननिहाल रामपुरा थानान्तर्गत ग्राम जगम्मनपुर में अपने पुत्रों व परिजनों के पास रहते हैं। मंदिर की व्यवस्था स्थानीय बाबूराम देखते हैं ।


आज बीती रात पुजारी बाबूराम अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गए तो इन्होंने रखवाली के लिए गांव के ही एक विकलांग व्यक्ति सर्वेश कुमार अवस्थी को मंदिर में रहने को कहा। रात में जब सर्वेश मंदिर में सो रहा था उसी समय अज्ञात चोरों ने पिछला दरवाजा तोड़कर मंदिर की पूजित राम, जानकी, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली।


मूर्तियों पर लगभग 1 किलो चांदी के मुकुट भी थे। मंदिर के महंत सुवेश चंद्र अवस्थी के छोटे भाई दिनेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि गांव का यह मंदिर बहुत प्राचीन है। इसमें रखी अष्टधातु की मूर्तियां लगभग 700-800 वर्ष पुरानी है जिनकी ऊंचाई 30 इंच व 24 इंच है।


बाजार में इनकी लगभग कीमत एक करोड़ उससे अधिक होगी। लेकिन अभी तक  थाने में लिखित कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला थाना सिरसा कलार के ग्राम कोड़ा  किरार्ही  का  हैं।  जहाँ सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में