इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता के घर पर जबरन छापा मारकर गोली मारने की दिया धमकी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मंगलवार की देर रात जार्जटाउन थाने के इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता विजय कुमार द्विबेदी के घर पर जबरन छापा मार कर गोली मारने की धमकी दियातथा अप्सब्दो का प्रयोग किया।
 


पुलिस के इस तानासाही और गुंडागर्दी के खिलाफ आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बुधवार कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया तथा इंस्पेक्टर को निलंवित करने की मांग किया । 


बताते चले कि जार्जटाउन इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने मंगलवार देर रात के पुलिस बलों के साथ जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री राकेश कुमार दुबे के घर जा कर  दरवाजा पीटते हुए गालिया दी अधिवक्ता की पत्नी तथा माँ  ने कारण पूछा तो उन्हें भी अप्सब्द कहते हुए दरवाजा तोड़ने लगे यह सुनकर विजय निकले तो उन्हें सरकारी पिस्टल से गोली मारने की धमकी दी । 


पुलिस की इस करतूत से अधिवक्ता की बेटी बेसुध हो गई भीड़ एकत्र होने पर पुलिस वाले  वापस चले गए।
विजय ने रात में ही कई अधिकारियो को टेलीफोन लगा कर सूचना देना चाहा किन्तु किसी ने फोन रिसीव नही किया।
 सुबह यस पी सिटी ने विजय को बताया कि पडोशी तथा उनके बीच हुए विवाद में पुलिस उनके घर गई थी।


पुलिस की इस कार्यशैली से जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरिसागर मिश्र ने मंत्री राकेश दुबे के संचालन में अधिवक्ताओं की सभा किया।तथा पुलिस की इस हरकत की निंदा करते हुए इंस्पेक्टर जार्जटाउन को निलंवित करने की मांग किया । 


अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक यस यस पी कार्यालय जा कर पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा साथ ही कार्यवाई की मांग किया इस मौके पर शीतला मिश्र राकेश तिवारी कृष्ण बिहारी तिवारी कौशलेश सिंह राजेन्द्र मिश्रा अनिल तिवारी उमा शंकर तिवारी रज्जू आदि भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में