गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण में कौन कौन ट्रस्ट होगा शामिल दिया जानकारी
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य तथा दिव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज ट्रस्ट की घोषणा।के बाद अब सरकार ने पूरी तरह से कमर कस लिया है गृहमंत्री अमित शाह ने मंदिर निर्माण में कौन कौन ट्रस्ट शामिल होंगे इसकी जानकारी दि।
शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि इस ट्रस्ट में 15 ट्रस्ट के लोग होंगे जिसमे एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा।श्री शाह ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि रामजन्म भूमि पर सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार भारत सरकार ने आज अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बीच ऐलान किये जाने पर सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए।अमित शाह ने कहा भारत की आस्था एवम श्रद्धा के प्रतीक भगवान राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता का अभिनंदन करता हू।आज का दिन पूरे भारत के लिए खुशी का दिन है शाह ने कहा यह ट्रस्ट मंदिर से संबंधित सभी निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।
तथा 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जाएगी उन्होंने कहा कि करोड़ो लोगो की सदियो का इंतिजार सीघ्र ही समाप्त होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें