ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुख्य मंत्री को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र
वाराणसी, (स्वतंत्र प्रयाग) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी के जिला अध्यक्ष सी बी तिवारी उर्फ राजकुमार ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्या को लेकर चार सूत्रीय मांग पत्र मुख्य मंत्री को सौंपा जिसमे ग्रामीण पत्रकारों की हो रही समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाए।
ग्रामीण पत्रकारों की जिला स्तरीय मानकों को सिथिल करके तहसील तथा ब्लॉक स्तर पर सुविधा युक्त मान्यता प्रदान किया जाए तथा ग्रमीण पत्रकार आयोग का गठन एवम ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए जिला मुख्यालय पर एक ग्रामीण पत्रकार भवन उपलब्ध कराया जाय जिस पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा समस्याओ का निस्तारण करने का अस्वासन दिया गया।
इस मौके पर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश पांडेय, एवम जिला संगठन मंत्री मनीष मिश्रा अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें