गांव का व्यक्ति जब घर से निकलता है तो राष्ट्र निर्माण करता है :आनंद गिरी



प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर,  गांव का व्यक्ति जब घर से बाहर निकलता है तो राष्ट्र का निर्माण करता है। उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय कोई छोटा बड़ा नहीं होता है उसमें शिक्षा देने वाले शिक्षक व शिक्षा लेने वाले बच्चों का निर्भर करता है।मैंने भी खुले आसमान के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण किया और आप लोगों के आशीर्वाद से आज देश विदेश में जाकर बोलने का मौक़ा मिल रहा है।


उक्त बातें श्रीहरि शंकर पांडेय इंटर मिडिएट कालेज के वार्शिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि आनंद गिरी ने कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा शंकरगढ़ महेंद्र प्रताप सिंह रहे।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक कुमार बाजपेयी ने बोलते हुए कहा की बच्चे मन लगाकर पढ़े जिसके पास सरस्वती होगी लक्ष्मी अपने आप आयेंगी।


वक्ताओं की कड़ी में रमेश पांडेय,राम ललक मिश्र,राज नाथ दुबे,शंकर लाल चरण रज ने अपने विचार रखे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुति कर ख़ूब तालियां बटोरी।बाल विवाह,छत्तीसगढ़ आदिवासी नृत्य व बाल विवाह नाटक मंचन ने श्रोताओं को रुला दिया।कार्यक्रम में मेधावियों को शील्ड वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सूर्य निधान पांडेय ने किया।


प्रबंधक करुणा निधान पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। इस मौक़े पर प्राचार्य आनंद शुक्ल,चंद्र निधान पांडेय,कुलदीप पांडेय,अनय प्रताप सिंह,श्रीकृष्ण पांडेय,महेंद्र शुक्ल,संतोष शुक्ल,,मनोज चिल्ला,दया शंकर पांडेय,अभिषेक तिवारी,सुरेश केसरवानी,महेंद्र कुमार,शंकर लाल पांडेय,दुबरी महराज,छोटकू यादव,थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह,जय चंद्र गिरी,कप्तान शुक्ल,मनीष पांडेय,मनोज कुमार,गंगेंद्र तिवारी,नरेंद्र मणि तिवारी,राहुल द्विवेदी,छेदी गर्ग,डाक्टर प्रह्लाद प्रजापति,घनश्याम तिवारी,अनिल कुमार सहित सैंकड़ों छात्र-छात्रायें व अभिभावक मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में