एक सप्ताह के बाद हत्या के प्रयास का अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर


कुशीनगर,(स्वतंत्र प्रयाग) जनपद कुशीनगर के सेवरही थानाक्षेत्र अंतर्गत राजपुर बगहा गांव में एक सप्ताह पूर्व एक हिन्दू युवक को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा हत्या करने की नीयत से चाकू मारने के मामले में अभीतक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है।


बताते चलें कि बीते 16 फरवरी को राजपुर बगहा निवासी अंशु दुबे पुत्र बंकेश्वर दुबे उम्र 25 को घर से पत्नी का इलाज कराने बाजार जाते समय एक जमीनी रंजिश में दूसरे समुदाय के गुंडा किस्म का युवक इश्तेयाक अहमद पुत्र यासीन, यासीन पुत्र असगर निवासी साहबगंज तुर्कवलिया, थाना सेवरही तथा एक अज्ञात ने हत्या करने की नीयत से मुर्गा काटने वाले धारदार चाकू से गले तथा सर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया।


जिससे अंशु दुबे मरणासन्न होकर सड़क पर गिर गया, बाजार में हो हल्ला होने पर आरोपी मौके से फरार हो गये तथा घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल युवक को सीएचसी सेवरही पंहुचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रविंद्रनगर रेफर कर दिया गया  इस मामले में पीड़ित पक्ष ने घायल युवक का इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर सौंप दो नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 323, 504, 506, 307 में मुकदमा दर्ज कराया था।


जिसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने दबिश देकर यासीन पुत्र असगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन मामले का मुख्य आरोपी इश्तेयाक घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के पकड़ से बहुत दूर है। मुख्य आरोपी के पुलिस की पकड़ में न आने से पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है, पीड़ित परिवार को यह भय है कि हमारे परिवार के ऊपर दुबारा कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है।


इस सम्बंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि मुख्य आरोपी कहीं आसपास में ही घूम रहा है तथा मुख्य आरोपी को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है। इस सम्बंध में जब सेवरही थानाध्यक्ष रशीद खान से बात हुई तो उनका कहना था कि उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अब देखना यह है कि पुलिस उक्त हत्यारोपित को कबतक गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में