दिल्ली की 70 सीट पर जारी हुआ मतदान केजरीवाल ने वोट डालने की किया अपील


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है. दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी  पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है।


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की  यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की. उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वोट करें सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया  वहीं, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी परिवार के साथ वोट डाला।


 


दिल्ली में मतदान चल रहा है, शकरपुर के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हे ने भी लाइन में लगकर अपने परिवार के साथ वोट डाला  दिल्ली में सुबह 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है 10 बजे तक 5.64 फीसदी मतदान हुआ है।


 


दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने पांडव नगर के एमसीडी स्कूल में अपना वोट डाला  उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई है।


 


बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में चुनाव अधिकारी की मौत होने का मामला सामने आया है मृतक व्यक्ति का नाम उमेश कुमार है  जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजपुर रोड सिविल लाइन्स के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया मतदान के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से, आज वोट डालने की अपील करता हूं।


 


मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में