छप्पर में लगी आग,गृहस्थी जल कर राख
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर, थाना क्षेत्र के टिकुरी (भटपुरा) गांव में बुधवार को चूल्हे से निकली चिंगारी ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।
लेदहा भारतिया पुत्र कंजा भारतिया के घर के छप्पर में शाम 4 बजे आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया, जिससे लेदहा के घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
लेदहा भारतिया ने बताया कि घर मे जो भी गेंहू, चावल,कपड़े थे सब जल गया कुछ नहीं बचा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें