चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी इस वायरस ने दुनिया के 18 देशों को लिया अपने चपेट में


बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग) चीन में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है यहाँ तक कि कोरोना वायरस दुनिया भर के 18 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।
 कोरोना वायरस चीन से शुरू  हुआ था देखते ही देखते यह कई देशों में फैलता जा रहा है।
 


कोरोना से चीन में अब तक 361 लोगो की मौत हो चुकी है तथा कोरोना वायरस से 17000 से ज्यादा केस की पुष्टि भी हुई है।  दुनिया के कई देशों ने अपने नागरिकों से चीन में न जाने की सलाह दिया है तथा कई देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ान भी रोक दी है।
 


विश्व स्वास्थ्य संगठन (wHO) ने कोरोना को ले कर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है चीन के स्वास्थ्य अधिकारियो ने कोरोना के कंफर्म केस में 17205 पहुच गई है।


कि पुस्टि कर दी है जिसमे 2103 नए केस शामिल होने की बात कही गयी है चीन के हुबेई प्रान्त के बहां शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है।रविवार को हुबेई प्रान्त में सिर्फ 56 लोगो की मृत्यु हुई है तथा रविवार को ही 5173 नए संदिग्ध केस का पता चला है जिसमे186 मरीजो की हालत चिंताजनक है तथा 187 लोगो को हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई है ।  
     


दुनिया के अमेरिका जापान वियतनाम होंग कॉन्ग थाईलैंड देश इसमें शामिल है यह कुल 82 से अधिक कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है कोरोना की महामारी चीन के लिए अभिशाप बन चुकी है कोरोना के बचाव के लिए भारत सरकार वहां पर फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रही है जिसमे शनिवार को एयर इंडिया की दो स्पेशल फ़्लाइट चीन से 647 भारतीय को ले कर नाइ दिल्ली आई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में