चीन कोरोना वायरस का कहर जारी अब तक कोरोना वायरस से 636 लोगो की गई जान


वुहान,(स्वतंत्र प्रयाग) चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,447 नए मामलों की पुष्टि हुई है, साथ ही 69 और मौतें हुई हैं  स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी  हुबेई प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि प्रांत की राजधानी वुहान में गुरुवार को संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए और 69 नई मौतें हुई हैं।


वहीं शियाओगान और हुआंगगांग शहरों में क्रमश: 255 और 90 नए मामलों की पुष्टि हुई है  कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले दुनिया को चेताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की गुरुवार को मौत हो गई चीन के सरकारी अखबार के मुताबिक डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है।


जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की खबर को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, तब डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अस्पताल से वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया था  अधिकारियों ने प्रांत में 184 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी।


हुबेई में गुरुवार तक कोरोनोवायरस संक्रमण के 22,112 मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें 636 की मौत हुई है और 4,002 मामले गंभीर या बेहद गंभीर हैं  प्रांत में 817 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में