ब्रिटेन में मिलेगा भारत के कुशल पेशेवरों को ज्यादा काम का मौका

 



लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृहमंत्री प्रीति पटेल ब्रेग्जिट के बाद देश में नई वीजा नीति और भारत सहित दुनियाभर के कुशल पेशेवरों को वहां रहने और काम करने की प्रवासन नीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं  माना जा रहा है और ज्यादा पेशेवरों को ब्रिटेन बुलाने के लिए नई नीति में बदलाव किए जा रहे हैं।


ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर भारतीय पेशेवर पहले से काम कर रहे हैं  पिछले हफ्ते एक बैठक में उन्होंने ब्रिटेन की प्रवासन सलाहकार समिति की सिफारिश को स्वीकार कर लिया इसमें ऐसे पेशेवरों का वेतन 30,000 पाउंड से घटाकर 25,600 पाउंड करने की सिफारिश के साथ कौशल स्तर, अंग्रेजी भाषा की जानकारी और नौकरी के लिए अतिरिक्त अंक देने की सिफारिश की गई है।


बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को जॉनसन मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद शुक्रवार को प्रीति पटेल नई नीति की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं  सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं, जिससे देश का माहौल उदार बने और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की तरक्की के लिए भारत सहित दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को स्थान मिले  सूत्रों ने बताया कि हम वह सब करना चाहते हैं, जिसके लिए हमें वोट दिया गया है।


हम अल्प कुशल लोगों का प्रवासन रोकना चाहते हैं और सस्ते श्रम के बदले कौशल, तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देंगे ताकि ब्रिटेन को दीर्घकालिक लाभ मिले यूरोपीय यूनियन के इतर ब्रिटेन में पिछले साल 56,241 कुशल भारतीय पेशेवरों को टीयर 2 वीजा दिया गया ब्रेग्जिट के बाद माना जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में