भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार पिछड़े वर्ग के व्यपारियो की पीड़ा को  समझा सांसद संगम लाल गुप्ता


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)  वैश्य महाकुम्भ की तैयारी बैठक में बोलते हुए सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार पिछड़े वर्ग के व्यापारी भाइयों की पीड़ा को समझा और इसीलिए उन्होंने इस समुदाय को एक साथ इकट्ठा करके दुखदर्द समझने के लिए इस महाकुम्भ का आयोजन किया है ।


उन्होंने बैठक में  एकत्र सभी प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि इस महाकुम्भ में प्रदेश के सभी जनपदों से उत्साह के साथ ब्यापारियों को सम्मिलित होना है जिसमें कुछ सूदूर जनपदों के लगभग पांच हजार प्रतिनिधि एक दिन पूर्व ही प्रयागराज में पहुंच जाएंगे जिन्हें ठहरने के लिए  माघमेला क्षेत्र में ही ब्यवस्था कराई जा रही है ।


उन्होंने एक दिन पूर्व ही आने वाले रैली के प्रतिभागियों की व्यवस्था के लिए अलग से टीम तैयार कर उन्हें सारी व्यवस्था सौंप दी जाय जिससे आने वाले सभी ब्यापारियों को रैली स्थल पहुंचने और रात्रि विश्राम में कोई दिक्कत न आये । 


उन्होंने ब्लॉक स्तर पर प्रदेश में सभी जनपदीय संयोजको से वार्ता कर उनके महाकुम्भ में सहभागिता के पहलुओं पर विचार विमर्श कर कार्ययोजना बना लेने का आह्वान किया ।
महाकुम्भ के संयोजक संगमलाल ने कहा कि रैली के एक दिन पूर्व ही सहभागियों के पीने के पानी और परिसर को स्वच्छ बनाने की योजना सफल करने की योजना पर बल दिया।
     


तैयारी बैठक में सर्व श्री अवधेश चन्द्र गुप्ता ,दिनेश कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार साहू,जगमोहन गुप्ता,शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रीमती किरण गुप्ता, प्रदुम्न जायसवाल,हरिमोहन साहू , अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे  उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को केपी कालेज ग्राउंड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित डिप्टी सीयम केशव मौर्य,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सहित कई वरिष्ठ सांसद व प्रयागराज से प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री नंदी व सिद्धार्थ नाथ सिंह भी सम्मिलित होंगे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में