भारत ने अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में  को पाकिस्तान को10 विकेट से मत दे कर तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह



दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)  भारत ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में मंगलवार (4 फरवरी) को पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। यशस्वी जायसवाल ने 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने के साथ छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी। भारत को  जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 32.2 ओवर में ही  हासिल कर लिया।
 


पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रन पर आल  आउट हो गई   पाकिस्तान की इस 10 विकेट की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाक टीम जमकर मजाक उड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। पाकिस्तान को जीत सिर्फ टॉस में मिली, लेकिन इसके बाद वो बैकफुट पर रही।


पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके। वहीं, दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी।  यशस्वी ने नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जबकि दिव्यांश 59 रनों पर नाबाद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा