बारा में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई


  प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),बारा तहसील बारा के अंतर्गत कोतवाली बारा में सुबह 10 बजे सम्भ्रान्त व्यक्तियो  व्यापारी  समाज सेवी क्षेत्र के अनेक अखबार के पत्रकार ग्राम प्रधान मस्जिद के पेश इमाम बैठक में शामिल हुए।


बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी  बारा राम प्रकाश दोहरे ने किया।उन्होंने बताया कि सी ए ए व एन आर सी के सम्बंधित कानून केंद्र सरकार ने बनाया है इससे किसी भी भारतीय व्यक्ति की नागरिकता नही जाएगी आप लोग बहकावे में न आये क्षेत्र में सौहार्द  बनाये रखे किसी प्रकार समाज मे कोई भड़काऊ भाषण देता है तो पुलिस को सूचित करें कानून हाथ मे न ले।


और क्षेत्र में अमन चैन बना रहे   बैठक में ग्राम प्रधान मो0अली पिपराव राज बहादुर यादव बहादुर शर्मा वसीम अहमद शकील हाफिज जी सगीर अहमद क्षेत्र पंचायत बारा सुमन्त भार्गव प्रधान दिनेश शर्मा राजू कुशवाहा ग्रा प ए  के तहसील अध्यक्ष मो0 अली (भैयन) महेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।कोतवाली के निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने आये हुए आगन्तुक महानुभावों का आभार प्रकट किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में