अंतिम दिन स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए एक हजार लोगों को दिलाया शपथ :दुकानजी



प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) स्वच्छ सर्वेक्षण 31 जनवरी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने एक हजार लोगो को स्वच्छता के प्रति शपथ  दिलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति पॉलीथिन  के प्रति किया जागरूक।
 


जागरूक करते  हुयें कहा की न हम गन्दगी करेंगे न दूसरें को करनें देगे  कुडा कूड़ेदान मे डालेंगे  सूखा कुडा निले डस्टबिन  मे गिला कुडा हरे डस्टबिन में डालेगे और शहर मोहल्ले गली को साफ एवम  स्वच्छ बनाएंगे।
 


नगर निगम के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में शहर को नम्बर वन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार जी के देख रेख मे नुक्कड़ नाटक के कलाकारो द्वारा बाखुबी अपने अभिनय के द्वारा लोगो को आकर्षित करते रहे।



 वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी स्वच्छता पॉलीथिन  परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को दूकानदार को चाय नाश्ता सब्जी फल पान की दुकानदारो को अपने अपने दुकानों के सामने डस्टबिन रखनें के साथ-साथ दुकानो मे पॉलीथिन  न इस्तेमाल करने के लिए कहा।


उन्होंने ने कहा कि  अगर पॉलीथिन किसी भी दुकान पर पाई गई   तो भारी जुर्माना देना पढेगा पॉलीथिन के  स्थान पर कपड़े के झोला का प्रयोग करे कागज के ठोगा का पत्तल मिट्ठी के कुल्हड़ का प्रयोग करे।


 शहर के अनेक मोहल्ले गलीयो और झोपड़ पट्टी में जा कर लोगों को एकत्र कर शपथ दिलाते रहे। इस कार्यक्रम की लोगो ने सराहना कि और कहा नगर निगम ऐसे अभियान को आगे भी जारी रखे जिससे जादा लोग जागरूक हो साथ ही दुकानजी ने लोगों से अपील करते हुये कहा की आप लोग सुबह 8 बजे तक अपनें घरों  का  दुकानों के  कूड़े  को यथा स्थान पर डालें।
 


जिससे वो कुंडा उठा सके उसके बाद आप कुडा न फेके न दूसरे को फेकने दे उसे दूसरे दिन गाडी आने पर देदे।
जिससे आपका मोहल्ला साफ एवम  स्वच्छ बना रहे।


उपस्थित लोगों मे जोनल अधिकारी और जितेन्द्र गांधी  रन्जन श्रीवास्तव  खाद्य निरिक्षक डि पी सिंह सफाई नायक सफाई कर्मी वरिष्ठ  समाजसेवी नाजिम अंसारी वरुण कुमार,  जतिन कुमार  , संदिप यादव रंगकर्मी लवकुश भारती, रितिक ,अजय विपिन ,संजू साहू के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में