अमर शहीद स्मारक हदरुख में भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया भरोसा


 


जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन  के अमर शहीद स्मारक हदरुख में आज भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को उनकी पेंशन और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए  बबीना केन्ट आयी हुई आर्मी 55 बटालियन के जवानों ने आकर देश के लिए शहीद हुए लोगों की पत्नियों व बच्चों से मिलकर उनसे  जानकारी प्राप्त कर उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।


आर्म्ड दल का नेतृत्व कर रहे सूबेदार संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आये अपने कमांडेंट महोदय कर्नल नीरज राना के आदेशानुसार उनकी टोली का मुख्य उद्देश्य शहीदों की विधवाओं व बच्चों को छात्रवृत्ति  कंप्यूटर शिक्षा ग्रांड  मेर्रिज डाटा की  शुविधा एवं विधवाओं को मिलने वाली सुविधाओं स्वास्थ्य बीमा वेतन भत्ता तथा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।


मौके पर उपस्थित टीम 


लांस दफेदार, मिथलेश यादव अजीत सिंह , सवार  सुनील कुमार के साथ भूतपूर्व सैनिक व शहीदों की पत्नियां उपस्थित रही।
सभी ने सुविधाओं से रिलेटेड जो काम है हम सब मिलकर पूरा करवाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में