अब न समाज मे न कोई पिछड़ा रहेगा न कोई वंचित रहेगा: पीयूष गोयल


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि देश में कोई पिछड़ा और वंचित नहीं रहेगा इसके लिए केन्द्र सरकार सतत प्रयास कर रही है। श्री गोयल रविवार को यहां ‘पिछडा वैश्य महाकुंभ” सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को मूर्त रूप दे रही है। उन्होने कहा कि अब न कोई पिछड़ा रहेगा और न ही कोई वंचित रहेगा।
   


  उन्होने कहा,“हमारा समाज गौरान्वित है कि उसने देश को इतने बड़े बड़े महानुभावों को इस देश को दिया। फिर चाहे वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हों, राष्ट्रभक्त भामा शाह हो, दुर्गादास राठाैर हो और अब वर्तमान में विश्व के सबसे बड़े नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों   रेल मंत्री ने कहा कि श्री मोदी की सोच है कि देश में लोगों के उत्थान की जो योजनाएं लागू की जा रही हैं उनमें आर्थिक रूप से कोई न/न पिछड़ा रहे और न/न वंचित रहे, सभी को इसका लाभ मिले।


श्री मोदी केनेतृत्व देश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री मोदी सदैव इस बात के लिए चिंतित रहते हैं कि किस प्रकार से देश और प्रदेश में लोगों के उत्थान के लिए लागू हुई योजनाओं से जनता लाभान्वित हो सके। खासकर
दूर-दराज के क्षेत्र में अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक उसका पूरा लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
     


उन्होने कहा कि वैश्य समाज के साथ भी उनकी सरकार है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बदमाशों को खुली छूट मिली थी।व्यापारियों की हत्या हो रही थी, फिरौती और गुंडा टैक्स की वसूली होती थी। अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बदमाशों पर नकेल कसी है। व्यापार का बेहतर माहौल प्रदेश में उत्पन्न हुआ है।
     


श्री गोयल ने लोगों से आह्वान किया कि आजादी के 75 वर्ष 2022 में पूरे हो रहे हैं, तब तक ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करे। इससे आमदनी बढ़ेगी, स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यह देश तीसरी सबसे
बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा उन्होने कहा कि ”सब का साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” भावना से काम कर रही है। देश की 130 करोड जनता एक साथ कदम बढायेगी तो देश 130करोड़ कदम आगे जायेगा।
   


इस अवसर पर उप मुख्य मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 2022 में 351 सीट जीतने पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि कहा कि ‘वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देखने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि 351 नहीं हम उन्हें 51 सीट भी नहीं जीतने देंगे। उन्होने दावा किया कि 100 में 60 हमारा बाकी में बंटवारा। यह वही अखिलेश हैं जो 2019 में सुश्री मायावती (बुआ जी) को प्रधानमंत्री बना रहे थे।
   


  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि श्री मोदी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मोदी ही ऐसा यशस्वी नेता है जिन्होने कुंभ में स्वच्छताग्रहियों के पैर पखार कर
समरसता का संदेश दिया। उन्होने दावा कि “मोदी है तो मुमकिन है।” उनके कारण ही 370 हटा, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के परिणाम सामने आये।
     


खादी ग्रामउद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना से सबसे अधिक लाभ व्यापारियों को हो रहा है। ढाई साल में पांच लाख लोगों को इससे लाभ हुआ है और 20 लाख लोगों को रोजगार मिला है।श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का “ सबका साथ, सबका विकास और सबकाविश्वास” नारे के साथ सभी लोग आते हैं।


आज वैश्य समाज का पिछडा वैश्य महाकुंभ सम्मेलन रख गया था। प्रदेश और केन्द्र सरकार वैश्य समाज के विकास केलिए बहुत कुछ कर रही है श्री सिंह ने कहा कि आर्कीलोजिकल डिपार्टमेंट के माध्यम से जो खबरे आयी हैं कि सोनभद्र के अन्दर तीन हजार मीट्रिक टन सोना के खदान हैं। इस आधार पर भारत विश्व में सोना रिजर्व के मामले में दूसरे स्थान पर आ जाता है।


उन्होने कहा कि सबसे पहले अमेरिका है। यह खुशखबरी है कि स्वर्ण रिजर्व में भारत का स्थान दूसरे नम्बर पर और उसके बाद फ्रांस और जर्मनीका नम्बर आता है। उन्होने कहा कि इसके आगे की डिटेल आने पर यह 12 लाख करोड़ का सोना होगा।


    उन्होने राजस्थान के अन्दर दलित के साथ जो घटना की निन्दा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि उनको इस मामले पर कुछ बोलना चाहिए था लेकिन आजकल उनका ट्यूटर बंद है।


      एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईआईएम) के नेता वारिस पठान के विवादित बयान पर कहा कि वे लोग साम्प्रदायिकता की राजनीति करते हैं। जब वे लोग मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं, तब अपने को बड़ा नेता समझने लगते हैं, लेकिन वास्तविकता से बहुत दूर होते हैं। ये समाज बांटने और साम्प्रदायिकता फैलाने का काम करते हैं। इनको इनका भी समाज स्वीकार नहीं करेगा।


प्रतापगढ़ सांसद व पिछड़ा वैश्य महाकुंभ के संयोजक संगम लाल गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद यह देश में पहला महाकुंभ है जहाँ पर प्रदेश की आबादी में कम मे कम 26 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले पिछड़ा वर्ग में शामिल वैश्यों का राजनीतिक सम्मेलन में अपनी आवाज रखी है। प्रदेश के सभी जिलों से, खासकर 56 जिलों से पिछड़े वैश्यों को राजनीतिक भागीदारी देने के लिए आवाज बुलन्द किया जो ऐतिहासिक संगम ने गौरवान्वित किया। 


श्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में वैश्य समाज में शामिल गुप्ता, तेली, साहू, केसरवानी, गोयल, कसोधन वैश्य, तमोली, भुर्जी, कलवार समेत अन्य उप जातियों के लोग को आज सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही है। प्रदेश की हर विधान सभा में पिछड़े वैश्यों के उपवर्ग के लोग 25 से 60 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं।


राजनीति में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति रखने वाले इस समाज को अभी तक उचित स्थान दिशा मिल पाया। समाज अभी तक मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाया। सांसद ने कहा कि समाज ने नया नारा बुलन्द किया है... मान चाहिए सम्मान चाहिए।जो तय था वही स्थान चाहिए।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में