आप स्वयं समाज के लिए कुछ नही करना चाहते तो कोई भी आपको प्रेरणा नही दे सकता :शंकराचार्य


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रेरणा अपनी अंतरात्मा से मिलती है यदि आप स्वयं समाज के लिए कुछ करना नहीं चाहते तो इस दुनिया में कोई भी आपको प्रेरणा नहीं दे सकता।
 यदि आप मानवता के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आप के आस पास ही हर छोटी चीज आपको प्रेरित प्रोत्साहित करेगी।


 उक्त विचार माघ मेला शिविर सेक्टर 1 महावीर चौराहा संगम प्रयागराज में आयोजित "त्रिवेणी रत्न सम्मान" समारोह में मुख्य अतिथि आद्या शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती जी महाराज पीठाधीश्वर गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठ एवं प्रमुख परी अखाड़ा ने समारोह में  व्यक्त करते हुए  कहा भवंता ने आगे कहा कि लोग जो कुछ भी कर रहे हैं उससे आप अपने विचार जोड़कर उनका क्रिया मन कर सकते हैं।
 


कुछ हटकर बड़ा कर सकते हैं मुझे सरदार पतविंदर सिंह को "त्रिवेणी रत्न" से सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है की ऐसे ही समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह से प्रेरणा लेते रहिए।
 और लोगों को प्रेरित करते रहिए इस विश्व को बेहतर बनाने का यह नायाब तरीका है उन्होंने आगे कहा कि   सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में दूसरे को तभी प्रेरित किया जा सकता है।


जब इन कार्यों को गांव से शुरू कर शहर तक ले जाया जाए आज के युवा दूसरों से प्रेरणा लेकर ही तय करते हैं।
इसलिए सामाजिक सरोकार में सरदार पतविंदर सिंह के अच्छे कार्यों से प्रेरित होकर बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है उन्होंने आगे कहा कि कहा कि गांव के युवाओं को खेत.  खलियान आकर्षित नहीं कर पा रहा है।


और वह शहरों की चकाचौंध के पीछे गांव से पलायन कर रहे हैं जो चिंता का विषय है निशा अग्रहरी ने कहा कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में काम करने वाले बेशक दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।


एक दूसरे को देख कर ही समाज के लिए कुछ करने का अहसास लोगों में जागता है समाजसेवी पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कहा कि यह सम्मान पूरे यमुनापार के नौजवानों का है।
 


मैंने भी किसी की प्रेरणा से ही समाज के लिए आम आदमी के लिए कुछ करने की ठानी है जब कोई व्यक्ति समाज के लिए निरंतर बेहतर काम करता है तो आसपास के लोग अपने आप ही जुड़ते चलते जाते हैंl


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में