आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यक्ता संतराम कुशवाहा



जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग) ,माधौगढ़  - सर्व कुशवाहा समाज ने एकत्रित होकर सेठ गोविन्द दास (विधा मन्दिर ) इण्टर कॉलेज मे तथा गत गौतम बुद्ध विकास संस्थान , उरई के माध्यम से कुशवाहा समाज के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर सम्मेलन किया जिसमे समाज के हित व पहलुओं पर चर्चाओं के मुख्य बिन्दुओं को दर्शाया गया।
 


सम्मेलन मे संस्थान की गतिविधियों , बुद्ध के उपदेश , ज्योतिवाराव , सावित्री वाई फुले के कृतियों पर विचार व उनकी कुरीतियों पर भी चर्चा की गयी कुशवाहा समाज के अध्यक्ष नाथूराम ने कहा कि  समाज मे निश्चित रुप से एकजुट होकर समाज हित के लिए बड़चड़कर हिस्सा लेना है जिससे समाज उन्नति की ओर  अग्रसर हो   आर० पी० कुशवाहा ने कहा कि विधा विना गति गयी , मति विना नीति , नीति विना गति गयी , गति विना धन गया , धन विना पिछड़े लोग गौतम वुद्ध का जन्म शाक्य कुल मे होने कारण कुशवाहा समाज गौरवान्वित है।


पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा ने कहा कि गरीबी , बिमारी , बेरोजगारी हर समाज की समस्या है इसके उन्मूलन के लिये बच्चों को ग्रेजुएशन तक अवश्य पढ़ाये अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार समाज मे निश्चित ही अच्छे पहलुओं को क्रियांन्वित करते है जो कि आज समाज मे एकजुट होकर कड़ी से कड़ी मिलाकर चलने की जरूरत भी है।


जिससे हमारा समाज उन्नति की ओर  अग्रसर हो इसी दौरान प्रमोद एडवोकेट, खेमराज कुशवाह‍, वारेलाल, अनिल कुमार, सुरेश सिंह, मुनेश कुम‍ार,  भानु प्रताप सिंह कुशवाहा पत्रकार राममगन , प्रदीप कुमार डॉ विनोद कुशवाहा, सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में