78 वर्ष के बुजुर्ग ने लगाई पढ़ाई में लगन यूपी के इंटर की परीक्षा में बने परीक्षार्थी


 


गोंडा, (स्वतंत्र प्रयाग) ,मनकापुर, व्यक्ति के मन मे अगर कुछ बनने की ललक हो और कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति तो उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है  गोंडा जिले के  विकासखंड इटिया थोक क्षेत्र के दुलमपुर बनकटवा के रहने वाले 78 साल के बुजुर्ग रामकरण प्रजापति ने यह पेशे से एक मिट्टी के बर्तन बनाने वाले हैं और साल 1997 में इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। 
यह बहुत ही गरीब परिवार के हैं और अब साल 2020 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में इन्होंने कला वर्ग से परीक्षा पास करने के लिए मन में ठानी है। 



इन दिनों चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान इन्होंने हिंदी साहित्य की परीक्षा मनकापुर क्षेत्र के एपी इंटर कॉलेज से दी है। इन्होंने मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पेड़ारन से यूपी बोर्ड का परीक्षा का फॉर्म भरा था। अब आगे की परीक्षा की घर पर पढ़ाई कर रहे हैं इटियाथोक विकासखंड के दुलमपुर बनकटवा गांव के रहने वाले रामकरण प्रजापति 78 साल के हैं।


साल 1997 में जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक से हाई स्कूल की परीक्षा इन्होंने पास की थी। मौजूदा समय में एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। इंटर की परीक्षा पास करने के लिए उनकी तमन्ना है जो शायद जल्द ही पूरी होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में