2020 के भारतीय बजट में वित्त मंत्री की घोषणाओं से काैन-सी चीजें होंगी सस्ती और महंगी



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग)- आर्थिक सुस्ती से जूझ रही अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेश आम बजट में व्यक्तिगत आयकर दरों में कटौती करने के साथ ही सस्ते मकानों पर कर लाभ बढ़ाने और कंपनियों पर लाभांश वितरण कर समाप्त करने की घोषणा की।


वित्त मंत्री ने लोकसभा में 2020- 21 का बजट पेश करते हुये रसोई और भोजन की मेज पर इस्तेमाल होने वाले बर्तनों, बिजली के सामान से लेकर चप्पल जूते, फर्नीचर, स्टेशनरी और खिलौनों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है। इससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलने और घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।


रियल एस्टेट सेक्टर ने मोदी सरकार के शनिवार को पेश 2020-21 के आम बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह रोजगार बढ़ाने में सहायक होगा और आवासीय निर्माण क्षेत्र में तेजी आयेगी रियल एस्टेट सेक्टर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, च्च्इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 103 लाख करोड़ का आवंटन करने का हम स्वागत करते हैं। सरकार ने यह बहुत जरूरी कदम उठाया है।


इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश से निश्चित रूप से देश में रोजगार बढ़ेंगे जो वर्तमान अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी है। अठारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 6500 प्रोजेक्ट को इस दायरे में लेने से आवासीय रियल स्टेट सेक्टर में तेजी आएगी।


केंद्रीय बजट में टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव की वजह से सिगरेट, चबाने वाले तंबाकू के साथ-साथ खाद्य तेल, पंखे, फुटवेअर, किचनवेयर, खिलौने और फर्निचर जैसे आयातित सामान महंगे होने जा रहे हैं। दूसरी तरफ न्यूजप्रिंट, खेल के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे।



आइए एक नजर डालते हैं कि किन-किन सामानों पर आपको पहले के मुकाबले ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी और कौन से सामान सस्ते हुए हैं। कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लरइस आयातित सामान पर खर्च होंगे अधिक पैसे।


- बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पीनट बटर
- छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू
- च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन


-अखरोट
-फुटवेअर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण
-टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर
-चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान
-माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न


-ताला
-हाथ वाली छननी
-कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर
-टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन
-पोर्टेबल ब्लोअर
-वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर
-हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन
-फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर


- कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर
-इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर
-फर्निचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग
- खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रोफी


-मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (PCBA), डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर
-सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा


 न्यूजप्रिंट पेपरये सामान होंगे सस्ते
आयात पर कस्टम ड्यूटी घटने से ये सामान सस्ते होंगे।
-प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स
-न्यूजप्रिंट पेपर
-खेल के सामान
-माइक्रोफोन
-इलेक्ट्रिक वीइकल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में