यूपी की नब्ज टटोलने सोनिया पहुंची रायबरेली


रायबरेली (स्वतंत्र प्रयाग): नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर देश भर में हो रहे धरना प्रदर्शनो के दौर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश की नब्ज टटोलने बुधवार को पुत्री एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची।


गांधी अपरान्ह करीब सवा दो बजे फुर्सतगंज हवाई पट्टी पहुंची जहां से उनका काफिला गांधी परिवार के नजदीकी रहे कुंवर अजय पाल सिंह के घर की ओर रवाना हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने अजय पाल के इकलौते पुत्र के निधन पर शाेक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढाढस बंधाया। करीब आधा घंटा रूकने के बाद मां बेटी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिये भुएमऊ गेस्ट हाउस रवाना हो गयी।


इस दौरान दोनो ने पत्रकारों से किसी भी बात का जवाब नहीं दिया हालांकि वाड्रा ने उचित समय का इंतजार करने के लिये संवाददाताओं से निवेदन किया।पार्टी सूत्रों ने बताया कि 20 जनवरी को शुरू हुए कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन हुयी संयुक्त बैठक में वाड्रा ने हिस्सा लिया।


बैठक में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन चिंतन मनन हुआ और आगामी अभियानों, आंदोलनों और रणनीतियों पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस पार्टी पूरे सूबे में किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करेगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद रहे।


उन्होने बताया कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, किसानों की दुर्दशा, युवाओं एवं छात्रों से जुड़े मुद्दे तथा मंदी की चपेट में घिर रही अर्थव्यवस्था और भयंकर बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा करेगी।


किसानों के मुद्दे पर नुक्कड़ सभा, तहसीलवार कार्यक्रम के साथ हर ब्लॉक में किसानों के घरों तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जाकर उनकी पीड़ा सुनेंगे। इस अभियान में दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी घेराव करेंगे। किसान आंदोलन के अंतिम चरण में लखनऊ में विशाल किसान आक्रोश मार्च भी प्रस्तावित किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में