यूपी के मेरठ में युवक ने पेड़ में फंदा लगाकर दी जान , खुदकुशी से पहले माकन मालिक को भेजा मैसेज


मेरठ (स्वतंत्र प्रयाग): यूपी में मेरठ के कस्बा जौराला में एक युवक ने फंदा लागकर खुदकुशी कर ली। युवक ने मरने से पहले अपने मकान मालिक को फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर मैसेज में सेंड किया। उस मैसेज में लिखा था कि उससे बता देना की विशाल नहीं रहा।


मृतक की पहचान सागर उर्फ विशाल (20) पुत्र राजबीर के रूप में हुई है जो मजदूरी करता था। उसका शव श्मशान घाट में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम वह साइकिल लेकर घर से गया तो वापस नहीं लौटा।


फोन करने पर कॉल भी रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया कि सागर ने जान देने से पहले एक मैसेज मालिक नवाब सिंह के मोबाइल पर भेजा था।
 
इस मेसेज में एक युवती का मोबाइल नंबर था और लिखा था कि उसे बता देना कि अब विशाल इस दुनिया में नहीं रहा। सागर ने युवती को अपना नाम विशाल बता रखा था। मकान मालिक नवाब सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव मिलने के बाद उसने अपने मोबाइल पर यह मैसेज देखा।


पुलिस ने नंबर मिलाया तो एक युवती ने फोन उठाया। थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग प्रतीत हो रहा है। मौके से सूइसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, परिजन का कहना है कि सागर अनपढ़ था और वह लिख नहीं सकता था। पुलिस ने युवती से भी बात कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न