यूपी के कुशीनगर में पेड़ से लटका मिला सफाई कर्मी का शव
कुशीनगर (स्वतंत्र प्रयाग) : यूपी के कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में एक सफाईकर्मी का शव पेड़ से लटका पाया गया। जिससे क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बना हुआ है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रामपुरपट्टी गांव के टोला नटवलिया निवासी संजय प्रसाद उर्फ संजू (35) रामकोला ब्लाक के बभनौली ग्राम सभा में सफाई कर्मी पद पर तैनात था।
परिजनों के अनुसार वह गुरूवार को ड्यूटी पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। खोजबीन कर रहे परिजनों रात 11 बजे गांव के पश्चिम तरफ बाइक लावारिस हाल में मिली।उन्होने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। देर शाम नहर के किनारे बगीचे में बकरी चराने गई महिलाओं ने आम के पेड़ से शव लटका देखकर शोर मचाया।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सफाईकर्मी का शव पतली रस्सी के सहारे पेड़ की डाली से लटका था और पैर जमीन पर टिका था। परिजनों के साथ पहुंची पत्नी अन्नू ने पति की हत्या की आशंका जताई पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक मृत्यु के कारण पर पर्दा पड़ा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें