यूपी के जिला बांदा में हाईटेंशन का तार गिरने से गौशाला में 21 गायों की हुई दर्दनाक मौत



बांदा (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की खप्टिहा कलां की सरकारी गौशाला में शुक्रवार तड़के बिजली का तार टूटकर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आकर 21 गायों की मौत हो गई है।


जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया, "खप्टिहा कलां गांव के कान्हा पशु आश्रय केंद्र (सरकारी गौशाला) में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे बिजली का तार टूटकर गौशाला में गिर गया, जिससे विद्युत करंट की चपेट में आकर 21 गायों की मौत हो गई है।"एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा, "इसमें किसी का दोष नहीं है।


अचानक तार गिरा है और गायें करंट की चपेट में आ गई हैं। इस बारे में एक प्राथमिकी दर्ज करवाकर जांच करवाई जाएगी।" बजरंग दल गोरक्षक के संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल ने आरोप लगाया, "विद्युत खंभे गौशाला के अंदर गड़े हैं, उनकी तारें जर्जर हैं।


गौशाला संचालक बिजली के खंभों के नीचे सूखा धान का पुआल डाल दिया था, जिसे खाते वक्त तार टूटा है और इतनी ज्यादा संख्या में गायों की मौत हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा