यौन हिंसा मुक्त बनाने के लिए अब राजस्थान में चलाया जाएगाअभियान



जयपुर (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान में महिला, छात्र,नागरिक एवं सामाजिक संगठन प्रदेश को यौन हिंसा मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलायेंगे। सामाजिक संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) की कविता श्रीवास्तव ने आज बताया कि महिलाओं पर बढ़ती यौन हिंसा पर रविवार को जयपुर में विभिन्न संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।


बैठक में महिला, छात्र, नागरिक एवं सामाजिक संगठन सहित बीस संगठन शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डा पवन सुराणा ने की।उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया कि यौन हिंसा मुक्त राजस्थान को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा तथा इसके लिए मोहल्ला एवं गांव पंचायत स्तर तक जागरण का कार्यक्रम की योजना बनाई जाएगी।



यह भी तय किया गया कि युवा लड़कियों के मंच एवं महिलाओं के साथ तत्काल संवाद शुरू करना चाहिए, जिससे अभियान का बड़ा प्रभाव हो। साथ में थाना स्तर से ऊपर तक पुलिस की जवाबदेही तय के लिए, थानों के बाहर जन सुनवाइयों का आयोजन एवं सामाजिक अंकेक्षण जैसे कार्यक्रम किये जाएंगे।


बैठक में हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या तथा इसके पश्चात चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत तथा राजस्थान के देश में यौन हिंसा के मामले में तीसरे पायदान पर होना आदि पर विचार विचार हुआ और तय हुआ कि जन आंदोलन के ज़रिए हिंसा की समाप्ति पर काम करना होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में