ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की हुई मौत


चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में चित्रकूट थाने की 'डायल 112' केंद्र में तैनात एक सिपाही की एक ट्रक की टक्कर लगने से शनिवार की रात मौत हो गई। यह जानकारी रविवार को सीओ ने दी। राजापुर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) इश्तेयाक अहमद ने रविवार को बताया कि 'डायल 112' में तैनात सिपाही अखिलेश दो दिन से बुखार से पीड़ित था।


शनिवार की रात वह कर्वी से दवा लेकर बाइक से पहाड़ी लौट रहा था, तभी रास्ते में एक अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी सिपाही को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।


सीओ ने बताया कि मूलरूप से हमीरपुर जिले के निवासी सिपाही के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में