टीईटी की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले हाईटेक गिरोह के सात सदस्‍य गिरफ्तार

 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) टीईटी 2019 की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले हाईटेक गिरोह का एसटीएफ ने राजफाश किया है। बुधवार को हो रही टीईटी की परीक्षा में इस गिरोह के सात सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुख्य सरगना समेत कॉलेज प्रबंधक, दलाल और सॉल्वर व मोबाइल व सिम डीलर हैं। उनके पास से मोबाइल फोन एवं सिम आदि भी बरामद हुआ। गिरफ्तार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से की गई है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। 


कई चार व दो पहिया वाहनों समेत चार लाख नकदी भी बरामद


टीईटी परीक्षा की शुचिता में सेंध लगाने की भी पहले से ही तैयारी कर ली गई थी। पेपर आउट कराने वाला गिरोह भी सक्रिय था। निर्धारित समय पर टीईटी की परीक्षा शुरू हुई। एसटीएफ भी सक्रिय थी। इसी क्रम में सिविल लाइंस थाना इलाके में पेपर आउट कराने वाला गिरोह एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया। एसटीएफ ने मुख्‍य सरगना समेत सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनके कब्जे से 180 मोबाइल फोन, 220 प्री एक्टीवेटेड सिम, एक  ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस जब्‍त की गई। वहीं गिरोह के सदस्‍यों के पास से इनोवा क्रिस्टा कार, एक टाटा मांजा कार व दो मोटरसाइकिल के अलावा व चार लाख 11000 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। सभी से सिविल लाइंस थाने में पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ को आशंका है कि अन्‍य लोग भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में आरोपितों से पूछा जा रहा है।


इन्‍हें एसटीएफ ने किया गिरफ्तार


- मुख्य सरगना संजय उर्फ रमेश उर्फ राकेश सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह निवासी 502 स्टर्लिंग अपार्टमेंट अशोक नगर प्रयागराज।
- पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज का प्रबंधक चंद्रमा सिंह यादव पुत्र बर्फी लाल निवासी 108 पी गंगा विहार कॉलोनी टीपी नगर धूमनगंज प्रयागराज।
- पेपर आउट कराने वाला दलाल अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्णदेव लाल निवासी ईडी 432 एडीए कॉलोनी नैनी प्रयागराज।


- कैंडिडेट दिलाने वाला अमित यादव पुत्र मौजी यादव निवासी 16 /62 न्यू बस्ती सोहबतियाबाग प्रयागराज।
- मोबाइल एवं सिम उपलब्‍ध कराने वाला राजेंद्र कुमार यादव पुत्र राममूर्ति यादव निवासी 25 बी अमरनाथ झा मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज।
- सॉल्वर विनोद कुमार साह पुत्र कन्हैया प्रसाद साहू निवासी 17ए/19 बी/4ए राजापुर प्रयागराज।
- सॉल्वर राजेश मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्रा निवासी 174/41ए/29घ तिलक नगर अल्लापुर प्रयागराज।
जिले में 215 केंद्रों पर हो रही है टीईटी की परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) सोमवार को हो रही है।


पहली पाली में 139 और दूसरी पाली में 76 केंद्रों पर परीक्षा संपन्‍न हो रही है। इसके लिए 47 सेक्टरों में जिले को बांटा गया है। वहीं 47 ही सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती परीक्षा को संपन्‍न करने के लिए की गई है। शासन की मंशा के मुताबिक दो पालियों में होने वाली परीक्षा नकल विहीन और शुचितापूर्ण कराने के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।


अपर जिलाधिकारी ने सजग और सचेष्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा है। किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति के लिए जिम्मेदारी तय और संबंधित व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा