सुअरो के आतंक से फसल चौपट किसान परेशान


जालौन, (स्वतंत्र प्रयाग)कोंच नगर के मालवीय नगर के निकटवर्ती  क्षेत्र में  सुअरों का आतंक बढ़ गया है। सुअरों ने खरीफ की फसल को चौपट कर दिया है। बड़ी मेहनत से तैयार की गई खेती को इस तरह से बर्बाद होता देख किसान परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से अविलंब सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।


किसान ने बताया कि सुअरों ने  इलाके में जबरदस्त आतंक मचा रखा है। झुंड में आ रहे सुअर खेतों को खोद रहे हैं। दिन हो या  रात अंधेरा होते ही सुअरों का झुंड खेतों में पहुंच जा रहा है। सुअरों ने खेतों में तैयार धान,  आदि की पचास फीसदी से अधिक फसल बर्बाद कर दी है। इसके अलावा साग-सब्जी को भी सुअर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश लोग जीवनयापन खेतीबाड़ी करके ही चलता है।


सुअरों के आतंक से किसान परेशान हो गए हैं। किसानों का कहना है कि उनकी आंखों के सामने सुअर फसल को नष्ट कर रहे हैं, मगर वह कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं। सुअरों के भय से महिलाओं का चारे के लिए खेतों पर जाना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासियों ने अविलंब जंगली जानवरों से निजात नहीं दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा