सूखा कूड़ा नीले रंग के कूड़ेदान में डाले गीला कूड़ा हरे रंग के कूड़ेदान में डाले दुकान जी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम के द्वारा शहर के गली मोहल्ले मलिन बस्तीयो मे स्वच्छता जागरूकता नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में 4 जनवरी से 31 जनवरी तक शहर को नम्बर वन बनाने के लिये जोरदार अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु जोरदार अभियान की शुरुआत।


स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी और जतिन एन्ड ग्रूप द्वारा आरम्भ किया गया है जिसमें दुकानजी अपने आकर्षक स्लोगन लिखे हुए परिधान पहनकर घूम घूम कर नाटक के साथ साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति पॉलीथिन  शौचालय पर्यावरण के जागरूक करतें हुयें कहते हुए कहा कि  पॉलीथिन ,थर्माकोल का इस्तेमाल न करे न दूसरे को करने दे।


जो एक नासूर बनता जा रहा है जगह-जगह नाली सिवर जाम कर गन्दगी फैलती है जिससे अनेको प्रकार के बिमारीयो को जन्म देता है  साथ ही कुडा करकर इधर उधर न फेके घर और दुकान दारो से कह रहे दो डस्टबिन रखे सूखा कूड़ा निले डस्टबिन में गिला कूड़ा हरे डस्टबिन में डाले।


 सुबह 8 बजे तक नगर निगम की गाड़ी आने से पहले  यथा स्थान पर डाल दे खुलें मे शौच न जाए सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करे पर्यावरण बचाये रखने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाये जिससे शुद्ध वायू मिले कपडे के झोला का कागज के ठोगे कागज के कप ग्लास मिट्टी के कुल्हड़ और पत्तलो का उपयोग करे पालीथीन थर्माकोल को बाय बाय करे।


उपस्थित लोगों मे  अपर नगर आयुक्त अमरेन्द्र बर्मा  पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार  इंसपेक्टर  रंजन श्रीवास्तव  खाद्य निरिक्षक डी पी सिंह  जितेन्द्र कुमार गाँधी सुभाष भार्गव  समाजसेवी नाजिम अंसारी  संदिप यादव लवकुश भारती रितिक अजय बिपिन संजू साहू के अलावा सभी उपस्थित बच्चे बूढे महिलाओ बहनों को हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया गया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा