सिंगापुर जाने वाली इंडिगो विमान में अचानक होने लगा तेल का रिसाव, नागपुर में डायवर्ट कर एमरजेंसी लैंडिंग की गयी



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): इंडिगो के मुंबई से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स के लिए वो पल काफी डरावना था, जब उन्हें यह पता चला कि जिस विमान में वह बैठे हैं उसका तेल लीक कर रहा है। जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।


एक जनवरी को सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट का तेल लीक होने के चलते उसे नागपुर डायवर्ट करना पड़ा। इंडिगो ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी कर कहा कि विमान को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है। विमान कंपनी की तरफ से कहा गया- "फ्लाइट 6ई 19 जो मुंबई से नागपुर जा रही थी में तेल लीक के बाद उसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। विमान की फिलहाल तकनीकी जांच की जा रही है।


उसके बाद पैसेंजर्स को नए विमान की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया गया। इंडिगो ने कहा कि वैकल्पिक विमान की व्यवस्था पैंसेजर्स के लिए पांच घंटे की देरी हुई । हम पैसेंजर्स की परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न