शहीद जवानों की पत्नियों को सीएम योगी ने दी नौकरी की सौगात


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शहीद सैनिकों के आश्रितों को शनिवार को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। सभी को समूह सी तथा डी में नियुक्ति दी गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में 11 शहीद सैनिकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिये । 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर सैनिक और उनके आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। यह सभी हमारे परिवार के अहम अंग हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 से पहले प्रदेश में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। भाजपा सरकार ने शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने का निर्णय लिया।


पिछले वर्ष छह और अब 11 आश्रितों को नौकरी दी जा रही है । प्रदेश सरकार ने 19 मार्च 2018 के शासनादेश द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने का निर्णय लिया था। उसी क्रम में आज दूसरी बार शहीद सैनिकों के आश्रितों को नौकरी दी गई।


मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के शहीद दलवीर सिंह की पत्नी पिंकी और बागपत के शहीद चन्द्रभान की पत्नी पंकज समेत 11 शहीद की पत्नियों को नौकरी दी है। इस अवसर पर राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री चेतन चौहान भी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा