सीत लहर गलन भरी सर्दी में कम्बल पाते ही लोगो के चेहरे पर आई मुस्कान


 


 जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन के विकासखंड रामपुरा  के  श्याम बाबू फौजी ग्राम प्रधान मिर्जापुर जागीर ने निर्धन असहाय एवं विकलांग विधवाओं को भीषण सर्दी देखते हुए अपनी निजी व्यवस्था से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजा बेटी माया प्रेमा गुड्डी सुखदेवी मीरा सुमेर कमला धन सिंह दर्शन सिंह केदार नेकराम एवं मोहर्रम खान आदि लोगों को लगभग 50 कंबल वितरित किए।


 जिससे शीत लहर गलन भरी सर्दी से बचाव हो सके कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली एवं लोगों ने प्रधान को दिल से दुआएं भी दी ग्राम प्रधान का कहना है की अभी तक देश सेवा की है  लेकिन अब  अपना पूरा जीवन जनसेवा में बिताना चाहता हूं ।
 


पुरानी सूची  के आधार पर ग्राम मिर्जापुर जागीर में  अभी तक लगभग 66 आवास एवं जरूरतमंद लोगों को स्वक्षता के तहत घर-घर शौचालय प्रदान किए  गली गली मैं आरसीसी बिछाने का कार्य प्रगति पर है।वही ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के सामने अपनी बात को रखते हुए वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन का पूरी तरह लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया।
 


ग्राम प्रधान मिर्जापुर जागीर के साथ समाजसेवी रामप्रकाश केदार प्रमोद महेश वीर सिंह भगवान सिंह राहुल आदि  मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में