सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा किया शुरू


 


जैसलमेर,( स्वतंत्र प्रयाग) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिमी सीमा पर अपना ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ बृहस्पतिवार से शुरू किया जो 29 जनवरी तक चलेगा।


सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान फ्रंटियर के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक मदन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह बल का सीमाओं की चौकसी और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण अभ्यास है । उन्होंने बताया कि इसमें बल ने अधिकतम जवानों को सीमा पर तैनात किया है और सभी अधिकारियों की भी सीमा पर तैनाती की गई है।


राठौड़ ने बताया कि जवानों को इस अभ्यास के दौरान आधुनिक तकनीकों, नये उपकरणों व हथियारों के इस्तमाल, सीमावर्ती इलाकों में लोगों से सम्पर्क, पुलिस से समन्वय और मुस्तैदी के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।


बीएसएफ अपना यह ऑपरेशन थार के धोरों में कर रहा है जहां इस समय रात का तापमान अक्सर जमाव बिंदु तक नीचे आ जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा