सीएए को लेकर अमित शाह पर हमलावर हुए प्रशांत किशोर, कहा  उसी तरह लागू क्यों नहीं करते जैसा कालक्रम लोगों से कहते हैं

 


पटना(स्वतंत्र प्रयाग)जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए बुधवार को उन्हें चुनौती दी कि अगर सीएए—एनआरसी को लेकर जारी विरोध की उन्हें परवाह नहीं है तो वे इसे लागू करने की दिशा में आगे बढें।


प्रशांत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘‘नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं है। अमित शाह जी, अगर आप संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं तो फिर आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं।"


प्रशांत किशोर ने कहा, "आप कानून को उसी तरह लागू करें जैसा कि आपने देश को इसकी क्रोनोलॉजी समझाई थी।
शाह ने सीएए का विरोध कर रहे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा था कि जिसको विरोध करना है, करे लेकिन सीएए वापस नहीं होने वाला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में