संदिग्ध परिस्थिति में दो बच्चियों की मौत ,पिता प्रयागराज में बढ़ई मिस्त्री
गया (स्वतंत्र प्रयाग): बिहार में गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में दो बच्चियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोरेला गांव निवासी सुरेन्द्र मिस्त्री की पुत्री प्रियांशु (ढाई वर्ष) और अंशु कुमारी (04) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी जबकि पत्नी मुन्नी देवी और आठ वर्षीय पुत्री रानी गंभीर रूप से बीमार हो गयी हैं।
सुरेन्द्र प्रयागराज में बढ़ई मिस्त्री का काम करता है।सूत्रों ने बताया कि मुन्नी देवी भोजन करने के बाद बच्चियों के साथ सो गई। जब सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से अंदर से बंद दरबाजे को तोड़ा गया जहां सभी बेहोशी के हालत में थे।
ग्रामीणो की मदद से सभी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गयी। मुन्नी देवी और उसकी पुत्री रानी को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चिकित्सकों ने जहर खाने से हुयी मौत की आशंका जतायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें