सच्चाई दिखाकर  समाज को जागरूक करे  पत्रकार :- अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश सिंह

 


 समाज के लिये लिखे और खोज कर उपलब्धि हासिल करना हमारा उद्देश्य होना चाहिये :- के पी सिंह 


 


जालौन,(स्वतंत्र प्रयाग)  जनपद जालौन के नगर पंचायत कोटरा मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता की वरिष्ठ पत्रकार, स्तम्भकार के पी सिंह ने और मुख्य अतिथि रहे अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश कुमार सिंह  विशिष्ट अतिथियो मे मंचासीन रहे 24 न्यूज के ब्यूरोचीफ अखिलेश प्रजापति, ग्राम प्रधान सैदनगर मोहम्मद लियाकत अली , प्रभारी निरीक्षक कोटरा रमेश चन्द्र मिश्रा आदि । 


गोष्ठी का संचालन किया  ओमप्रकाश उदैनिया ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक डाअवधेश  कुमार सिंह ने कहा मीडिया कमी नही सच्चाई दिखाये और समाज को जागरूक करे अपना अपना कर्तव्य सभी निभाये जिससे समाज का वातावरण अच्छा वने अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने कहा हमे खोज करने की जिञासा रखनी होगी और कूछ ऐसा खोज निकाले जिससे समाज का हित हो तभी हमारी लेखनी को सराहा जायेगा ।


अखिलेश प्रजापति जिला ब्यूरोचीफ, लियाकत अली  अखिलेश व्यास , रौनक अली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व आयोजक पत्रकार द्वय उमाशंकर ,मकसूद अहमद ने आये हुये अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया आभार जताया क्राईम 24 के जिला ब्यूरो उमा शंकर ने पत्रकारों और समाजसेवियो  को किया गया सम्मानित।


अलीम सर जी ( समाजिक कार्यकर्ता) कुलदीप मिश्रा उरई, प्रदीप महातवानी बुन्देलखण्ड बुलेटिन ,आशीष समेले हिन्दुस्तान न्यूज कैलिया ,विहारी एट दैनिक आज  , लखन गुप्ता (एट)दैनिक  जागरण , हरगोविन्द निराला (एट) हिन्दुस्तान, रघुवीर सिंह गौर   अमर उजाला, रामपाल सिंह परिहार दैनिक जागरण, मोहित तिवारी हिन्दुस्तान कोटरा,मो अनीह आज तक , दिनेश प्रजापति हिन्दुस्तान की सोच ,विनीत सिंह सेंगर जालौन, इन्द्रपाल सिंह  उरई , इन्द्रजीत सिंह उरई , अनीस राष्ट्रीय सहारा  ,मयंक ए बी एन न्यूज आदि


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में