राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री सड़क का किया निरीक्षण
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),(लालापुर), गुरुवार को राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पैकेज संख्या यूपी 03150 बारा से लालापुर मार्ग (9.60 किमी) का विस्तृत निरीक्षण किया।
मंत्री द्वारा मार्ग के किमी० 0.250 पर माप कराया गया।मार्ग की चौड़ाई 05.60 मीटर पायी गई।राज्य मंत्री लोकनिर्माण विभाग ने परीक्षण हेतु प्रधानमंत्री सड़क में गढ्ढा खोदकर मटेरियल का निरीक्षण किया।
मंत्री ने बारा से लालापुर के लिए बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण मार्ग निर्माण कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, उमानाथ मिश्र व सहायक अभियंता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें