राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में पीड़ित महिलाओं के सम्बन्ध में आयोजित की गई जनसुनवाई


जालौन:(स्वतंत्र प्रयाग) :(उरई) माननीय  सदस्य उ. प्र.राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रभा गुप्ता की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के संबंध में जनसुनवाई आयोजित की गयी।
 


मा0 सदस्या द्वारा सर्वप्रथम पिछली जनसुनवाई में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन जानकारी की जिस पर बताया गया कि जो मामले आये थे ।उनका निस्तारण कर दिया गया। उन्होने पिछले माह महिला हेल्पलाईन (181) में आये हुये शिकायती पत्रों की समीक्षा की जिस पर बताया गया कि कुल 11 शिकायती पत्र  प्राप्त हुये थे। जिसका समय पर निस्तारण कर दिया गया। 


महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कुल 4 शिकायती पत्र आये


आज जनसुनवाई के दौरान कुल 4 मामले प्राप्त हुये। जिसमें 3 पारिवारिक उत्पीड़न से संबंधित तथा 1 मामला पुलिस प्रशासन से संबंधित था। मा0 सदस्य महोदया द्वारा सभी प्रार्थना पत्रों को बड़े गम्भीरता पूर्वक सुना तथा निस्तारित करने हेतु उससे  संबंधित विभागीय अधिकारियों को स समय निस्तारित करने हेतु सौंप दिया।


उन्होने महिला थानों में महिला उत्पीड़न से संबंधित कितने शिकायती पत्रों आये तथा कितने निस्तारित किये गये इसकी भी जानकारी की। जिस पर महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी ने मा0 सदस्य महोदया को अवगत कराया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी की जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।


मा0 सदस्य महोदया ने कहा कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के प्रति शासन गम्भीर है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दशा में कार्यवाही करते हुये अवगत कराये। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं से संबंधित जो भी शासन की योजनाये आती है उसे प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को उसका लाभ दिया जाये।


इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। मा0 सदस्य महोदया ने यह भी कहा कि महिला जनसुनवाई के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा को अपने-अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की महिला उत्पीड़न के संबंध में अवगत कराये जिससे महिला उत्पीड़न संबंधी मामले की जानकारी हो सके।


आज की महिला जनसुनवाई में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी गुलाब सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चन्द्र तिवारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शिवसिंह, जिला सूचना अधिकारी के.बी. मिश्र, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा