पुष्कर सरोवर में बारहसिंगा हिरण गिरा


अजमेर (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर में शुक्रवार देर रात बारहसिंगा हिरण गिर गया, जिसे सुबह बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर के पंचकुट क्षेत्र स्थित हिरण पार्क से भटकता हुआ बारहसिंगा आबादी क्षेत्र के रास्ते सरोवर के घाटों तक पहुंच गया और रात के अंधेरे में सरोवर के पानी में गिर गया।


वह कड़ाके की ठंड के बीच रात भर सरोवर में रहा और सुबह सरोवर स्नान के लिए आये तीर्थ पुरोहितों की उस पर नजर पड़ी।तीर्थ पुरोहितों की सूचना पर नगरपालिका का दस्ता सरोवर पहुंचा और वन विभाग एवं पुष्कर पुलिस थाने को सूचना दी। सुबह आठ बजे बचाव कार्य शुरू कर बारहसिंगा को करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में